जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ दौरे के दौरान ही पीएम मोदी के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच सकते है। पीएम मोदी के इस संभावित दौरे को देखते हुए अल्मोड़ा जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। और पीएम के हेलीकॉप्टर को वहाँ उतारने के लिए हेलीपैड की तलाश की जा रही है। आपको बता दे की प्रशासन के लिए हेलीपैड तलाशना और इन्हें दुरुस्त करना किसी चुनौती से कम नहीं है। प्रधानमंत्री का 11 और 12 अक्तूबर को पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित है। इसी बीच उनके जागेश्वर धाम पहुंचने की सुगबुगाहट है। प्रशासन ने इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन वह पीएम के दौरे की तैयारी में जुटा है। चर्चा है कि प्रशासन के पास पहले ही पीएम के जागेश्वर धाम के दर्शन का कार्यक्रम पहुंच चुका है। इसी को देखते हुए डीएम विनीत तोमर के नेतृत्व में कई विभागों की टीम शुक्रवार को शौकियाथल पहुंची और हेलीपैड का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम निर्माणाधीन सड़क होते हुए जागेश्वर पहुंची। टीम ने गुरुड़ाबांज स्थित दोनों हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।