अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 12 फरवरी सोमवार को देवभूमि उधोग व्यापार मण्डल के नगर इकाई चुनाव प्रक्रिया नन्दादेवी मन्दिर के गीता भवन में आरम्भ हो चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोचन जोशी की अध्यक्षता में सह निर्वाचन अधिकारी विनीत बिष्ट और यूसूफ तिवारी ने विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र एंव चुनाव नियमावली जारी करी। नामांकन फार्म बिक्री प्रक्रिया देवभूमि उधोग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नियुक्त सह पर्यवेक्षक मनोज सनवाल एंव राजेन्द्र सिंह बिष्ट की निगरानी में सम्पन्न हुई। नामांकन प्रक्रिया समिति में वरिष्ठ व्यापारी दीप लाल साह, हरेन्द्र वर्मा, अनूप गुप्ता, मनोज वर्मा, दिनेश मठपाल, दिनेश जोशी, कमल बिष्ट, दीक्षित जोशी, जगत भट्ट, संजय साह, अर्जुन बिष्ट, सलमान अंसारी, मुख्य मीडिया प्रभारी मनोज सिंह पवार आदि ने सहयोग किया।
लगभग 2300 व्यापारियों की पूर्ण हुए सदस्यता-
देवभूमि उधोग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के सदस्यता प्रभारी राजेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा नगर में लगभग 2300 व्यापारियों की सदस्यता पूर्ण हो चुकी हैं। जाँच कमेटी की ओर परीक्षण किया जा रहा है। नगर के व्यापारियों में चुनाव के लिए काफी उत्साह बना हुआ है। देवभूमि चुनाव संचालन समिति बेहद सादगी एंव निष्पक्षता से चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए जुटी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोचन जोशी ने कहा-
कल 13 फरवरी ( मंगलवार) को चुनाव कार्यालय गीता भवन नन्दादेवी मन्दिर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक नामांकन फार्म जमा किये जायेंगे। 14 फरवरी ( बुधवार) को नामांकन पत्रों की जाँच होगी एंव 15 फरवरी ( गुरूवार) को प्रत्याशियों की नाम वापिसी दिवस एंव 16 फरवरी ( शुक्रवार) को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन किये जायेंगे । 25 फरवरी ( रविवार) को आम मतदान होगा एंव उसी दिन अपराह्न 03 बजे से मतगणना आरम्भ होगी ऒर देर सांय परिणाम घोषित होंगे।
इन लोगो ने ख़रीदे नामांकन पद –
सह निर्वाचन अधिकारी विनीत बिष्ट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अनिल गुरूरानी, हिमाँशु काण्डपाल,संजय साह( रिक्खू), हरीश बिष्ट, मॊ. नॊशाद,दीपेश चन्द्र जोशी एंव उपाध्यक्ष पद के लिए आनन्द सिंह भोज, भीमा पवार, दीपक जोशी, महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, चन्द्रा रावत एंव महासचिव पद पर रोहित साह ऒर दीप चन्द्र जोशी एंव उपसचिव पद पर अमन टकवाल और जयप्रकाश एंव कोषाध्यक्ष पद के लिए हिमाँशु बिष्ट एंव रोहित लाल ने नामांकन पत्र खरीदे।