इन दिनों चालको की कमी के चलते रोडवेज बसों की सुविधा पटरी से उतरी हुई है। बीते रविवार को अल्मोड़ा डिपो की पांच बसों का संचालन ठप रहा। वहीं, टैक्सियां शादी में बुक होने से टैक्सियों की भी किल्लत रही। जिससे यात्री और पर्यटक वाहनों की तलाश में स्टेशन के चक्कर काटते रहे। चालकों की कमी से रोडवेज की टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, मासी, बेतालघाट- दिल्ली, अल्मोड़ा-देहरादून की बसें वर्कशॉप में खड़ी रही। इन पांच सेवाओं के न चलने से डिपो को पुरे 75 हजार रुपये का आर्थिक चपत लगा है।