अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां अल्मोड़ा डिपो से रोजाना विभिन्न रूट पर 14 सेवाओं का संचालन होता है। लेकिन चालकों की कमी के चलतेबसों का संचालन सुचारु रूप से नही हो पा रहा है, जिसकी वजह से बस में यात्रा करने वाले यात्रीयों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते रविवार को भी तीन रूट पर बस सेवाओं का संचालन ठप रहा। अल्मोड़ा-टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली सेवाओं का न होने के चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने कहा कि चालकों की कमी से दिक्कत आ रही है। तैनाती के बाद व्यवस्था पटरी पर लौटेगी।
