अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 23 जून रविवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित डे-केयर संस्था की बैठक में नगर समेत तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में संस्था के सदस्यों ने सीटी बस का किराया बढ़ाए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि वर्तमान में किराया दस रुपए से बढ़ाकर तीस रुपए कर दिया गया है, जो उचित नहीं है। उन्होंने जल्द पूर्व की भांति किराया दस रुपए करने की मांग की। वहीं, शहर में बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई। बैठक में डॉ. गोकुल सिंह रावत, शंकर दत्त भट्ट, आनंद सिंह बगड़वाल आदि मौजूद रहे।
