अल्मोड़ा नगर के चौघान पाटा क्षेत्र में स्थित गाँधी पार्क में सर्वदलीय विकास संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट होकर सरकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने शासन से जनभावनाओं के मद्देनजर प्राधिकरण समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग की। भवन मानचित्र स्वीकृति संबंधी सभी अधिकार नगर निगम को दिए जाने की मांग रखी। वहां पर पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम तिवारी, रौबिन भंडारी, प्रत्येश कुमार पांडे, महेश आर्या, लक्ष्मण ऐठानी, ललित मोहन पंत, हेम जोशी, भारत रत्न पांडे आदि बैठे।
