अल्मोड़ा नगर के चौघनपाटा क्षेत्र में स्थित गांधी पार्क में मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने धरना दिया। समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र की जनता को परेशान करने के लिए यह कानून थोपा है। प्रदेश में भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने प्राधिकरण लागू किया है।
इस कानून के लागू होने के बाद आम लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। घर बनाने के लिए भी उन्हें अनुमति के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यह कानून पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को भी बढ़ावा दे रहा है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
चेतावनी दी कि प्राधिकरण समाप्त होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान हेम चंद्र तिवारी, अख्तर हुसैन, प्रज्ञेश कुमार पांडे, हेम चंद्र जोशी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, ललित मोहन पंत, भारत रत्न पांडे, एके अवस्थी सहित कई लोग मौजूद रहे।