अल्मोड़ा नगर में स्थित गाँधी पार्क में जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने एक जुट होकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही अब तक समस्या का समाधान नहीं होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। धरना स्थल पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि वे लोग लंबे समय से आंदोलन करते आ रहे हैं लेकिन अब तक जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं किया गया है। जन भावनाओं के मद्देनजर प्राधिकरण को समाप्त किया जाना चाहिए। इस दौरान प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चंद्र शेखर सिंह, बहादुर सिंह रौतेला, अख्तर हुसैन, महेश चंद्र आर्या, शहाबुद्दीन, प्रत्युश पांडे, रोबिन भंडारी, प्रतापसिंह, नवीन चंद्र आदि उपस्थित रहे।
