अल्मोड़ा नगर में चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण का विरोध करते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति ने धरना दिया। साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए कहा कि ज़ब तक डीडीए हट नहीं जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। दरसल मंगलवार को संघर्ष समिति के लोग ने संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी के नेतृत्व में चौघानपाटा गांधी पार्क पहुंचे और धरना दिया। जोशी का कहना है कि प्राधिकरण के नाम पर प्रदेश की जनता को बस परेशान किया जा रहा है। पूंजीपतियों को और बढ़ावा देने के लिए यह कानून सरकार लाई है जो जनता के हित में नहीं है। लोगों के लिए अपना घर बनाना मुश्किल हो गया है। सदस्यों ने कहा कि वे लंबे समय से प्राधिकरण खत्म करने की मांग कर रहे हैं। चेतावनी दी कि जब तक प्राधिकरण पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता संघर्ष जारी रहेगा। वहां हेमचंद्र जोशी, आनंद बगड़वाल, प्रताप सत्याल, महेश चंद्र आर्या, अख्तर हुसैन, नवीन चंद्र जोशी, आनंद कनवाल आदि मौजूद रहे।