पर्वतीय क्षेत्रों में लगे जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कराने की मांग को लेकर हमेशा की तरह आज दिनांक 16 जनवरी मंगलवार को भी सर्वदालीय समिति ने डीडीए के विरोध में अल्मोड़ा नगर के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेेबाजी करते हुए इसका विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि प्राधिकरण की समाप्ति तक समिति का आंदोलन जारी रहेगा। आज धरना प्रदर्शन में नगर पालिका सभासद हेम चंद्र तिवारी, अख्तर हुसैन, प्रताप सिंह सत्याल, हेम चंद्र जोशी, हर्ष कनवाल, शाहबुद्दीन, प्रतेश पाण्डे, ललित मोहन जोशी, भारत रत्न पांडे, ए. के. अवस्थी मौजूद रहे।