अल्मोड़ा के जिला अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में आरक्षण निर्धारण आदि के संबंध में आपत्तियाँ प्राप्त किये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि आज दिनाँक 14 व 15 जून, 2025 को द्वितीय शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन भी निर्वाचन संबंधित समयवद्ध कार्यों के सम्पादन के लिये जिला पंचायत कार्यालय एवं जनपद के समस्त खण्ड विकास कार्यालय एवं तहसील कार्यालय अन्य कार्य दिवसों की तरह सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक खुले रहेंगे। समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार जनपद अल्मोड़ा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जनपद अल्मोड़ा आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
