अल्मोड़ा: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अल्मोड़ा द्वारा आज युद्ध- विधवाओं, दिव्यांग पूर्व सैनिकों और पूर्व सैनिकों से सम्बन्धित मांगों के विषय में सांसद अजय टम्टा के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
सरकार द्वारा किसी भी स्तर पर मांगों का संज्ञान नहीं लिया जाना अफसोसजनक
ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्र रक्षा को समर्पित पूर्व सैनिक वर्ग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु लम्बे समय से सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, समय-समय पर मांग पत्र प्रस्तुत किये गए हैं और इसी क्रम में दिनांक 20 फरवरी 2023 से दिल्ली जंतर मंतर पर लाखों पूर्व सैनिकों और वीर नारियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरने द्वारा ध्यानाकर्षण के अनुशासित प्रयास जारी है। पिछले 70 दिनों से धरने में पंजाब, हरियाणा, जे. एंड के..! हिमाचल प्रदेश, यू.पी. उत्तराखण्ड, एम.पी. मणिपुर और राजस्थान के हजारों पूर्व सैनिक व वीर नारियां उपस्थित हो कर अपना आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं। 03 अप्रैल 2023 को देश के सभी जिलाधीशों के माध्यम से आप को ज्ञापन भिजवाए गए हैं। परन्तु यह अफसोस की बात है कि सरकार द्वारा किसी भी स्तर पर हमारी मांगों का संज्ञान नहीं लिया जा रहा, जिस से लाखों पूर्व सैनिक परिवार निराश और मायूष हैं।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अल्मोड़ा ने मांगों के शीघ्र समाधान हेतु निवेदन किया है। मांगे निम्नलिखित हैं
१.समान रैंक समान पेंशन (OROP) की विसंगतियों का निवारण• समान रैंक समान पेंशन (OROP) का निर्धारण सही नहीं होने का कारण
२. मिलिट्री सर्विस पे (Military Service Pay) से उपजा भेदभाव और अन्याय
३. डिसेबिलिटी पेंशन (DISABILITY PENSION) में भेदभाव व दिसंगति
४ रिजर्विस्ट पेंशनर्स को ओ. आर. ओ. पी. नहीं देना गंभीर शोषण
५. ग्रुप x के सैनिकों की पेंशन में विसंगति
६. बिना आर्थिक लाभ के मानद पद देने का औचित्य क्या है?
७. प्री-मेच्योर रिटायर होने वाले सैनिकों को ओ.आर.ओ.पी
८. सातवें वेतन आयोग द्वारा वेतन का आधार नए पे मेट्रिक्स लेवल करने से नुक्सान
९. पारिवारिक पेंशन के निर्धारण में वृद्धि
१०. आनरेरी लेफ्टिनेंट और कप्तान की पेंशन वृद्धि में अनदेखी
११. जोखिम भरे अभियान और सेवा के लिए सभी के सामान भत्ते का भुगतान हो
१२. सेवादार प्रथा समाप्त की जाये
१३. वीरता एवं उत्कृष्ट सेवाओं हेतु दिए जाने वाले पदकों में पारदर्शिता हो
१४. अधिकारियों की तर्ज पर जे.सी.ओ./जवानों को भी टाइम स्केल प्रमोशन दिया जाये
१५. जे. सी. ओ. व जवानों का पक्ष उन से ही सुना जाये
१६. फेडरेशन ऑफ़ वेटरन्स एसोसिएशन ही हमारा पक्ष रखने को अधिकृत हो
संसद के घेराव जैसे कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अल्मोड़ा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि करीब 70 दिनों से चले आ रहे हमारे धरने के पश्चात् आज दिनांक 30.04.2023 को सभी सांसदों के माध्यम से ज्ञापन प्रस्तुत कर निवेदन है कि सरकार मांगों का संज्ञान ले, वार्ता कर समाधान किया जाये, अन्यथा संसद के घेराव जैसे कदम उठाने को हमें मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहाआशा ही नहीं हमें पूर्ण विश्वास है कि लोक कल्याणकारी सरकार राष्ट्र रक्षा को समर्पित रहे पूर्व सैनिक के हितों की अनदेखी नहीं करते हुए शीघ्र ही मांगों का समाधान कर लाखों पूर्व सैनिक परिवारों को अनुगृहित करेगी।