अल्मोड़ा नगर के बीचो बीच स्थित जिला और महिला अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ जो साफ बता रहा है की यहां स्वच्छता के हुए सभी दावों फैल हो चुके है। जिला अस्पताल में जगह-जगह फैले कूड़े और महिला अस्पताल में सीवर बहने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है इसके बावजूद भी कूड़ा नहीं हटाया जा रहा है और सफाई भी नहीं की जा रही है। महिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा वार्ड के पास पाइप से सीवर बह रहा है। स्वच्छता को लेकर अभियान चल रहे हैं। अस्पतालों को भी स्वच्छ रखने के दावे हो रहे हैं। फिर भी जिला अस्पताल के गेट की दीवारें गुटखे के पीक से लाल मिलीं तो परिसर में स्थापित कूड़ेदानों के आसपास गंदगी बिखरी मिली। जगह-जगह कूड़ा बिखरा रहा। महिला अस्पताल की हालत तो और भी बदहाल मिली। अस्पताल के पर्ची काउंटर के पास ही खुले में गंदगी फैली रही। यहां पाइप लीक होने से सीवर बहता मिला। बीते कई दिनों से जच्चा-बच्चा वार्ड के बिल्कुल पास सीवर बह रहा है। ऐसे में जच्चा-बच्चा में बीमारी और संक्रमण का खतरा बना हुआ है।