नगर के बाजार में नाबालिको द्वारा 3-4 सवारी के साथ और बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंप कार्यवाही करने की मांग की। अध्यक्ष अजय वर्मा ने ज्ञापन में कहा की नगर के बाज़ार में नाबालिक 3-4 सवारी के साथ और बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से वाहन चला रहे है जिससे आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं हो रही है। बाजार में छोटे छोटे बच्चे खेलते है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिस पर उन्होंने इन लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करने के लिए कहां। साथ ही कहां की अगर भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
