अल्मोड़ा, 09 दिसम्बर। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कुमाऊं भ्रमण के दौरान विकासखण्ड धौलादेवी के ग्राम भगरतौला का दौरा कर कृषकों से संवाद किया। स्थानीय ग्रामीणों ने मंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया।चौपाल में किसानों से बातचीत के दौरान उन्होंने समस्याएं सुनीं और सुझाव प्राप्त किए। पॉलीहाउस क्लस्टर मॉडल का स्थलीय निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने किसानों के प्रयासों की सराहना की।
ग्रामीणों ने बताया कि जिला योजना एवं उद्यान विभाग द्वारा स्थापित 100 से अधिक पॉलीहाउस में आलू, शिमला मिर्च, गोभी, मैथी, धनिया, मिर्च आदि की क्लस्टर आधारित खेती की जा रही है, जिससे किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।मंत्री जोशी ने सैम देवता समूह की लखपति दीदियों से भी वार्ता की और महिला सशक्तिकरण के उनके कार्यों की प्रशंसा की। जंगली जानवरों के आतंक, फेसिंग भुगतान और पॉलीहाउस की पन्नी बदलने जैसी समस्याओं पर उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान मंत्री ने नैनपड़ चाय बागान का भी निरीक्षण किया तथा नैनी और तरुला गांवों में किसानों से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनीं। नैनी गांव में पानी लिफ्टिंग के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए और किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी कृषि एवं उद्यान योजनाओं को न्याय पंचायत स्तर तक पहुंचाने हेतु कैंप आयोजित किए जाएँ, जिससे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर किसान खीमा नन्द पांडेय, रेबाधर पाण्डेय, देवदार पाण्डेय, हरि प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
