रानीखेत। सोमनाथ भर्ती मैदान में 11 सितंबर से अग्निवीर भर्ती रैली का आगाज़ होने जा रहा है, जो 21 सितंबर तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक क्रीर्ति चक्र, सेना मेडल महेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन सीईई मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों की सूची ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है और उनके ईमेल पर प्रवेश पत्र भी भेजे जा चुके हैं। अभ्यर्थी इन्हें वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को चिकित्सक से कानों की सफाई करवाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा जूते पहनकर आना जरूरी है, अन्यथा अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर उल्लेखित तिथि और समय के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को मोबाइल-लिंक आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास, अविवाहित प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लानी होगी।
