अल्मोड़ा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में मार्च माह के शुरू होते ही बिना रुको लगतार तीन चार दिन हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जिले में स्थित सोमेश्वर क्षेत्र के उप जिला चिकित्सालय भू-धंसाव होना शुरू हो गया है। जिसके चलते मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। नए अस्पताल भवन के निर्माण के लिए काटी गई जमीन कमजोर हो गई और बारिश के बाद भू-धंसाव होने से आवासीय भवन और पुराना भवन खतरे की जद में आ गया है। बता दे कि सोमेश्वर में 25 करोड़ रुपये से उप जिला चिकित्सालय के भवन का निर्माण किया जा रहा है। नए अस्पताल भवन के निर्माण के दौरान आवासीय भवन और पुराने अस्पताल भवन की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया। बीते दिनों हुई बारिश के बाद जमीन कमजोर होने से भू-धंसाव शुरू हो गया है। इससे पुराने अस्पताल भवन के साथ इससा सटा आवासीय भवन खतरे की जद में आ गया है। काटी गई जमीन से लगातार मलबा गिर रहा है। इससे अस्पताल पहुंचे वाले मरीजों के साथ भर्ती मरीज और स्वास्थ्य कर्मियों में दहशत है। पन्नी के सहारे जमीन को ढककर भूधंसाव रोकने की कोशिश की गई लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। जल्द सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जाने से खतरा है।