अल्मोड़ा जिले में बीते शुक्रवार को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद छह विधानसभाओं की सभी 920 पोलिंग पार्टियां देर रात तक अल्मोड़ा पहुंच गईं थीं। जिसके बाद ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया-
जिले में लोकसभा चुनाव सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम पहुंच चुकी हैं। सामान्य प्रेक्षक सत्यप्रकाश एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में बनाए गए स्ट्रांग रूम को सील किया गया। वहीं स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की गई है।