रानीखेत के उप जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है यहाँ बदलते मौसम के साथ साथ लोगो को सिस्टम की लापरवाही की मार का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ भरी बारिश के चलते अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) सहित दवा कक्ष और सभी वार्ड में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती हुए 50 से अधिक मरीजो को परेशानिया झेलनी पढ़ रही हैं। मिली हुई जानकारी के अनुसार उप जिला चिकित्सालय के तीसरी मंजिल में निर्माण कार्य के दौरान बरती गई लापरवाही से फिर से छत और दीवारों से पानी ओटी, दवा स्टोर और वार्ड में घुस गया जिससे यहां फिर से ऑपरेशन ठप हो गए हैं। चिकित्सक बारिश के पानी के चलते मरीजों में इंफेक्शन फैलने के डर से ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं, जबकि यहां हर रोज हड्डी, जनरल सर्जरी सहित तीन से अधिक ऑपरेशन होते हैं। यहां 50 से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिन्हें वार्ड में पानी घुसने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रानीखेत। दो महीने पहले उप जिला चिकित्सालय में पानी घुसने से इस तरह की दिक्कत आई थी, तब अस्पताल प्रबंधन ने इसे ठेकेदार की लापरवाही करार देते हुए उसके खिलाफ पुलिस में तहरीर दी थी और अगले कुछ दिन में हालात सामान्य होने की बात कही थी। बावजूद इसके हालात नहीं सुधर सके हैं और फिर से हुई बारिश में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।