जिले भर में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच अचानक धूप खिलने से लोगो को राहत की सांस ली। आज सुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी वहीं, दोपहर के बाद बारिश रुक गयी और मौसम सामान्य होने लगा। आसमान छाए बदल छटने लगे और धूप खिल गई। जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। लोगों के आवासीय भवन खतरे में थे। ग्रामीण क्षेत्रों में जनता प्रभावित हो रही थी। चार दिनों बाद धूप खिलने से लोगों में खुशी है।