अल्मोड़ा के महिला अस्पताल के पुरे 24 दिनों के बाद ओटी के ताले खुलने से गर्भवतियों और अस्पताल प्रबंधन ने भी राहत महसूस की है। अस्पताल का ओटी संक्रमण मुक्त हो गया है। जिससे यहां अब ऑपरेशन हो सकेंगे। अब गर्भवतियों को सिजेरियन के लिए अन्य अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। महिला अस्पताल के ओटी में वायरस मिलने और यहां सक्रमण फैलने से बीते 31 अक्तूबर को ताले लगा दिए गए। ऐसे में ओची का संचालन ठप हो गया और सिजेरियन ऑपरेशन बंद हो गए। इन हालात में गर्भवतियों को सिजेरियन ऑपरेशन के लिए हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ रही थी। ओटी में संक्रमण का पता लगाने के लिए सैंपल हल्द्वानी भेजे गए। दो बार भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इसके संचालन पर ब्रेक लग गया। लगातार सेनेटाइज के बाद आखिरकार तीसरी बार यहां की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और इसके ताले खुले हैं। ओटी के संक्रमण मुक्त होने से इसका संचालन शुरू हो गया है। रविवार को भी यहां सिजेरियन ऑपरेशन किए जाएंगे। ओटी संचालन होने से सभी ने राहत महसूस हुई।