अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में पुरे 5 साल बाद महासचिव पद पर नए संगठन की जीत देखने के लिए मिल रही है। गोल्डन परिवार द्वारा काले झंडे को दिए गए समर्थन ने परिसर में बड़ा फेरबदल किया। आर्यन संगठन को 140 से ज़्यादा मतों से हराकर काले झंडे ने अपनी शानदार जीत दर्ज की। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है इस जीत से काले झंडे में उत्साह का माहौल है। इस मौक़े पर अमन अधिकारी ,विनीत बिष्ट ,अविनाश जीना ,गोपाल तिवारी,सूरज वाणी, गोकुल बिष्ट, नीरज डंगवाल, प्रशांत टम्टा, नितिन खोलिया, वीरेंद्र आर्या, दीप चंद्र जोशी, जगदीश तिवारी, इंद्र गोस्वामी, शंकर जोशी, कमल मेहता, नितिन भंडारी, सुमित भास्कर, गोपाल बिष्ट, वैभव जोशी, सिद्धार्थ मेहरा, हर्ष पवार, राज राउडी, चंद्र गोलू, मुकुल, रोहन लाला, नीरज भट्ट, गोकुल बिष्ट, दीपक तिवारी, राहुल धीरज, मेहता एसपी, सागर, रवि कोहली, गोकुल, रोहित, रोहन, अनुराग कुमार, उर्वशी कुमारी, रवीना, रूही, अंजली जोशी, मुस्कान, पायल, मीनाक्षी, कामना, हिमानी, सुभम मेहरा, विकी मेर, कामेश कुमार, रितिक राज मौजूद रहे।