योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के अंतर्गत संचालित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा एवं चिकित्सकीय उपचार विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया है।कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ मदन चड्डा, विशिष्ट अतिथि डॉ ललित जोशी, डॉ मुरली कापड़ी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों को समझाया गया तथा मह तत्व चिकित्सा के विषय में बताया गया तथा पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, एवं वायु तत्व के द्वारा चिकित्सा की विधि प्रतिभागियों को सिखायी गयी। इसके पश्चात योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षक एवं कार्यशाला के संयोजक डॉ गिरीश अधिकारी को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मदन चड्डा एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने कहा योग एवं वैदिक चिकित्सा पद्धति है। अतः योग एवं वैदिक चिकित्सा पद्धति को जीवन पद्धति के रूप में अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने कार्यशाला के सुंदर आयोजन हेतु विभाग के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन योग विज्ञान विभाग के शिक्षक रजनीश जोशी ने किया। इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग के शिक्षक लल्लन कुमार सिंह, विद्या नेगी के साथ ही हेमलता अवस्थी,पूजा पपने, सोनिया बिष्ट,