अल्मोड़ा। भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय, अल्मोड़ा में शिक्षण सत्र वर्ष 2026 के लिए शास्त्रीय गायन, सितार, कथक नृत्य एवं भरतनाट्यम विषयों में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। प्रवेशार्थियों के लिए प्रवेश फार्म महाविद्यालय के कार्यालय में उपलब्ध करा दिए गए हैं। इच्छुक छात्र- छात्राएँ महाविद्यालय कार्यालय से प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक निर्धारित शुल्क ₹20 जमा कर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे गए प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।यह जानकारी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. चन्द्र सिंह चौहान द्वारा दी गई।

