अल्मोड़ाजिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बीते मंगलवार 12 दिसंबर को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्यवाही करता हुआ दिखाई दिया। अल्मोड़ा में स्थित दुगालखोला क्षेत्र में सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर जाकर हटा दिया। साथ ही लोक निर्माण विभाग ने चेतावनी का बोर्ड भी लगाया गया, जिसमें सरकारी भूमि में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाही की बात कही गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि दुगाल खोला निवासी गोविंद लाल पुत्र स्वर्गीय लछम लाल ने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ था जिसको राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने मौके पर जाकर हटाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएंगी। यदि किसी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है तो उसे तत्काल हटा ले नही तो अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएंगी।
