अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वर धाम से महज डेढ़ किमी पहले ऋण मोक्ष्मी मंदिर के पास शनिवार को सड़क की दीवार दरक गई थी। इसे बाद भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंध लगा दिया गया था। सोमवार को सड़क का आधा हिस्सा पूरी तरह जमींदोज हो गया। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मार्ग से चौपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए वृद्ध जागेश्वर मार्ग का इस्तेमाल किया गया। रात के साथ किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं दी गई। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशान न हो इसके लिए आज मंगलवार से प्रशासन की ओर से आरतोला से जागेश्वर धाम तक दो शटल चलाने का निर्णय लिया। दन्या थानाध्यक्ष ने बताया कि पहली शटल आरतोला से ऋण मोक्ष्मी मंदिर तक चलेगी। यहां टूटी सड़क को पैदल पार कर जागेश्वर जाने के लिए दूसरी शटल का चलाई गई है। मौके पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।