अल्मोड़ा। आगामी नन्दा देवी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सोमवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने भैरव मंदिर के पास स्थित पार्किंग स्थल को तुरंत चालू करने के आदेश दिए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को पार्किंग की दिक्कत न हो।जिलाधिकारी ने कहा कि नन्दा देवी महोत्सव केवल आस्था का नहीं, बल्कि कुमाऊँ की संस्कृति का बड़ा प्रतीक है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। नगर निगम में कर्मचारियों की कमी को ध्यान में रखते हुए इस बार स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। इससे न केवल व्यवस्थाएं मजबूत होंगी बल्कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का आपसी तालमेल ही आयोजन को सफल बनाएगा। बैठक में महापौर अजय वर्मा, नगर आयुक्त राम शरण शर्मा, एसडीएम संजय कुमार, सीओ गोपाल दत्त जोशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। महापौर वर्मा ने कहा कि नगर निगम सफाई, पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर खास ध्यान दे रहा है। वहीं नगर आयुक्त शर्मा ने आश्वासन दिया कि सीमित संसाधनों में भी निगम की टीम पूरी सक्रियता से काम करेगी। पार्षदों ने भी कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों को लेकर पूरी तरह तत्पर हैं। उनका कहना है कि नन्दा देवी महोत्सव न केवल अल्मोड़ा बल्कि पूरे कुमाऊँ की पहचान है, इसलिए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि अव्यवस्था किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन, नगर निगम और मातृ शक्ति की संयुक्त भागीदारी से इस बार का नन्दा देवी महोत्सव और भी भव्य और सुव्यवस्थित रूप में मनाए जाने की उम्मीद है।
