अल्मोड़ा नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में सीवर लाइन कार्य के दौरान हाल ही में हुए हादसे को लेकर पर्वतीय ठेकेदार संघ अल्मोड़ा के ठेकेदारों ने हादसे में जान गंवाने वाले बिमौला निवासी ठेकेदार हरीश सिंह बिष्ट के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन दिया। जिसमे उनका कहना है कि ट्रैक्टर से ठेकेदार को कुचलने वाले आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कर्यवाही होनी चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो वह जल निगम कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। साथ ही संघ के अध्यक्ष प्रयाग सिंह बिष्ट ने आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। यहां संघ महासचिव सुरेंद्र सिंह बेलवाल, पूरन पालीवाल, जगदीश चंद्र भट्ट, भानु पांडे, गोपाल मेहता, गणेश अधिकारी, अकरम खान आदि शामिल रहे।