अल्मोड़ा चौखुटिया पुलिस ने साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सुलझाते हुए बुजुर्ग से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 24 लाख 79 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान अक्षय कुमार (उम्र 21 वर्ष), निवासी इंडिरा आवास कॉलोनी भांकरी पाली, फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
मामला 7 मई 2025 को चौखुटिया क्षेत्र निवासी रघुनाथ सिंह नेगी ने पुलिस को तहरीर में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो कॉल के माध्यम से उनके बैंक खाते से गलत लेनदेन व मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाया।
खुद को एजेंसी/अधिकारी बताकर उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा गया और घर से बाहर न निकलने की धमकी दी। नकली कोर्ट व थाने का दृश्य दिखाकर वादी को विश्वास में लेकर ठगों ने 24.79 लाख रुपये अपने खातों में ट्रांसफर करा लिये।
मामले पर थाना चौखुटिया में एफआईआर संख्या 07/2025 धारा 308(5)/318(4) BNS में पंजीकरण किया गया।
एक्शन एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की।अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौखुटिया अशोक कुमार के नेतृत्व में की गई तकनीकी व मैदानी जांच के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी अक्षय कुमार को 08 नवम्बर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह की चेन का पता लगाकर शेष आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
एक आरोपी पहले ही अन्य राज्य में गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस टीम1. उ0नि0 सचेंद्र सिंह2. कानि0 दीपक जोशी3. कानि0 हरीश पांडे—
