अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जैसा की हम जानते है हर साल अल्मोड़ा नगर में दशहरा पर्व बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। जिसमे रावण परिवार के भव्य पुतलो का निर्माण कर स्टेडियम में जलाया जाता था। लेकिन इस बार दशहरा मोहत्सव की रूप रेखा में कुछ बदलाव किए गए। जिस पर दशहरा समिति ने बैठक का आयोजन कर एक बयान जारी किया है। दरसल इस साल स्टेडियम में निर्माण कार्य होने की वजह से शासन और प्रशासन की तरफ से दशहरा समिति से अग्रह किया गया की इस बार स्टेडियम की बजाय दशहरा मोहत्सव जीआईसी में किया जाए। लेकिन जीआईसी में रोड का रास्ता ना होने की वजह से काफी दुविधा उत्पन्न हो रही थी जिस पर प्रशासन द्वारा आश्वासन दिलाया गया। की अगले साल जीआईसी के लिए रोड का निर्माण कर दिया जाएगा। उनके इस आश्वासन पर इस बार दशहरा समिति ने जीआईसी में सांस्कृतिक कार्यक्रम और जूलॉजी ग्राउंड में पुतला दहन कार्यक्रम रखते हुए इस साल दशहरा मोहत्सव जीआईसी और जूलॉजी ग्राउंड में मानाने का फैसला किया है। जिस पर उन्होंने शासन और प्रशासन को अवगत करवाते हुए कहां अगर अगले साल यह रोड नहीं बनाई गयी तो हाईकोर्ट द्वारा 2015 में मिले गए आदेश के अनुसार अगले साल से स्टेडियम में धूम धाम के साथ दशहरा मनाया जाएगा। क्योंकि अल्मोड़ा में सालो से दशहरा पर्व की काफी मान्यता है इसको देखते हुए इस कार्यक्रम को छोटे स्तर पर नहीं किया जा सकता है। साथ ही दशहरा के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराते हुए कहां हर साल की तरह इस बार सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और विजेताओं को उनके अभिनय के अनुसार इनाम दिया जाएगा। और इस साल समिति की तरफ से यह भी निर्णय लिया गया है की इस बार सचिन टम्टा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी धर्मपत्नी शैफाली चारुसी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा।