अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अल्मोड़ा ईकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अधिष्ठाता प्रशासन प्रो. प्रवीण बिष्ट को ज्ञापन दिया। जिसमे स्पष्ट किया कि सोबन सिंह जीना परिसर में समस्त विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से आते हैं तथा हजारों विद्यार्थियों का इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या और समर्थ पोर्टल की खामियों से भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है.. विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति ही विश्वविद्यालय स्तर पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करवाई जानी चाहिए और दूरस्थ कॉलेजों में ऑफलाइन प्रवेश की व्यवस्था सुचारू की जानी चाहिए । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् यह मांग करती है की जल्द से जल्द यह व्यवस्था विश्वविद्यालय स्तर पर और ऑफलाइन कॉलेज स्तर पर सुचारू होनी चाहिए । रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू ना होने की स्थिति में ABVP कार्यकर्ता समस्त विद्यार्थियों के साथ उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होंगे ।। ज्ञापन देने वाले कार्यकर्ताओं में
जिला संयोजक राहुल कुमार , विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडेय, छात्र नेता वरुण कपकोटी , भारतेंदु कांडपाल , प्रदेश संयोजक कृष्णा नेगी , चारु जोशी , शुभम , देवेश बोरा , संगीता बहुगुणा , नेहा भट्ट और अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
Subject change
Subject change required
New subject ke liye apply