अल्मोड़ा जिले से जुडी एक खबर सामने आ रही है यहाँ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में चौघानपाटा स्थित गाँधी पार्क मे पहुंच कर धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कहा कि भाजपा सरकार द्वेष भावना से काम कर रही है जो लोकतंत्र के हित में नहीं है। दरसल बीते शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने कहा कि करीब दिल्ली में पिछले 15 माह से शराब मामले की जांच चल रही है, इसमें विभिन्न जांच एजेंसियों को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। पार्टी की तरफ से सवाल उठाए जाने से बौखलाई भाजपा सरकार ने राज्यसभा सांसद को गिरफ्तार कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों कर दुरुपयोग कर स्वच्छ छवि के नेताओं को बदनाम कर रही है। संयुक्त विपक्ष का गठबंधन और देश की जनता जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी। यहां प्रदेश उपाध्यक्ष सोहित भट्ट, अल्पसंख्यक मार्चा के जिलाध्यक्ष मुमताज खान, रेशमा अंसारी, अजय भट्ट, सबाना अंसारी, अमित भट्ट, दीपक भट्ट, मुकेश अधिकारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।