अल्मोड़ा डाक मंडल की तरफ से दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय प्रदर्शनी 4 और 5 नवंबर को लिंक रोड स्थित एक होटल के सभागार में लगाई जाएगी। उत्तराखंड के डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के सहयोग से लगने वाली इस प्रदर्शनी में अल्मोड़ा के 30 विद्यालयों के 150 से अधिक बच्चें भी हिस्सा लेंगे। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य फिलेटली का प्रचार करना, डाक टिकट संग्राहकों को अवसर प्रदान करना और नवोदित डाक टिकट संग्राहकों को उनके डाक टिकट संग्रह के प्रदर्शन के लिए मंच प्रदान करने समेत डाक टिकट संग्रह कर्ता ग्रुप के बीच जागरूकता लाना है। मंडल के डाक अधीक्षक राजेश कुमार बिनवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जिलास्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सतपाल सिंह बिष्ट करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड के चीफ जनरल पोस्ट मास्टर अमिताभ खर्कवाल और उत्तराखंड डाक सेवाएं निदेशक अनुसूया प्रसाद मौजूद रहेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में अल्मोड़ा के 30 विद्यालयों के 150 से अधिक बच्चें भी हिस्सा लेंगे. इस दौरान बच्चों के बीच तीन तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें क्विज, ड्राइंग और लेटर राइटिंग प्रतियोगिता मुख्य हैं।
