धामदेव स्थित शहीद स्मारक में आज स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी नर सिंह और टीका सिंह को उनकी बरसी पर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में उनकी प्रतिमाओं पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। बता दें कि 25 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए दोनों वीरों ने इसी स्थान पर अपने प्राणों की आहुति दी थी। शहीद टीका सिंह लमगड़ा क्षेत्र के निवासी थे और आजादी की लड़ाई में उनका योगदान विशेष रूप से याद किया जाता है। सालम क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित इस श्रद्धांजलि समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।.इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एक बहुउद्देशीय शिविर भी लगाया गया, जिसमें करीब 770 लोगों ने लाभ लिया। यहां दवाइयाँ, उपकरण वितरण, योजनाओं की जानकारी और आवेदन निस्तारण जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने शहीदों को नमन करते हुए स्मारक प्रांगण में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए पंजीकृत दलों ने शहीदों की गाथा और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की, जिससे दर्शक भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम का संचालन प्रताप राम ने किया।
