अल्मोड़ा जिले के राजस्व क्षेत्र बिनोली से जुडी एक बड़ी घटना सामने आ रही है यहां जंगल में लकड़ी लेने गए दो किशोरों के ऊपर एक सूखा पेड़ गिर गया। जिसके चलते इस एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मिली हुई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार दोपहर थिरोली निवासी अभिषेक उम्र 15 साल पुत्र प्रेम सिंह और कृष उम्र 16 साल पुत्र सुरेश सिंह गांव के नजदीकी जंगल में लकड़ी लेने गए। जैसे ही दोनों जंगल में पहुंचे अचानक उनके ऊपर एक सूखा पेड़ गिर गया। दोनों किशोरो कि चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उनके मौके पर पहुंचने से पहले की अभिषेक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीण आनन-फानन में कृष को सीएचसी भिकियासैंण लाए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उस हायर सेंटर रेफर कर दिया। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।