अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 16 जून रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर पाताल देवी अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता बी०के० राजीव धवन द्वारा वर्तमान परिपेक्ष में मानसिक और शारीरिक रूप से नशे के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया तथा समाज और परिवार को कैसे नशे की गिरफ्त में आने से रोका जाए इस विषय पर व्याख्यान दिया गया,इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती नीलम टौड, डॉ0जे सी दुर्गापाल,भगवत मनराल,दीवान सिंह बिष्ट, हेमेंद्र जोशी, ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रभारी बी के नीलम, रजनी पंत, भुवन जोशी आदि उपस्थित रहे। संचालन डा0जे सी दुर्गापाल ने किया।