अल्मोड़ा नगर के धारानौला क्षेत्र में दिनांक 04 फरवरी रविवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी एक नाबालिग पुलिस को घूमते हुए मिली। पुलिस ने जब उस नाबालिक से पूछताछ की तो नाबालिग ने बताया कि वह रुद्रपुर अपनी दीदी के घर पर रहने के लिए आई हुई थी। वहीं किसी बात पर नाराज होकर वह अल्मोड़ा आ गई। धारानौला चौकी प्रभारी दिनेश परिहार ने रुद्रपुर नाबालिग की दीदी से संपर्क किया। और उन्हें नाबालिक के बारे ने सूचना देते हुए उन्हें अल्मोड़ा बुलवाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द कर दिया।