अल्मोड़ा जिले में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसने मंच के गणेश भंडारी ने कहां कि हर ब्लाॅक से आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पांच-पांच महिलाओं के नाम का चयन किया जाएगा। साथ ही शिक्षक और कार्मिकों को सदस्यता भी दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यालय प्रतिनिधि, विभाग प्रतिनिधि, विद्यालय प्रतिनिधि, खंड कार्यालय प्रतिनिधि, संकुल प्रतिनिधि की नियुक्ति ब्लाॅक स्तर पर होगी। 11 फरवरी को जिले में धरना कार्यक्रम को लेकर ब्लॉक में बैठक होगी। बैठक में भूपाल चिलवाल, डाॅ. मनोज जोशी, धीरेंद्र पाठक, कविंद्र उप्रेती, जीवन मेहरा, मोहन जोशी, आदि मौजूद रहे।