नैनीताल में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुराचार पर आज नगर निगम सभागार में विश्व हिन्दू परिषद की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व सामाजिक संगठन के लोगो ने कड़े शब्दों में विरोध प्रकट करते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही। साथ ही विश्व हिन्दू परिषद की अगुवाई में एक शिष्ट मंडल ने एसएसपी अल्मोड़ा से मुलाकात कर अल्मोड़ा में रह रहे बाहरी लोगों का कड़ा सत्यापन किए जाने की मांग की। इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों व विशेष कर व्यापारियों बंधुओं से अनुरोध व निवेदन करता हैं कि कल दिनाँक 3 मई 2025 को व्यापार मंडल से वार्ता करें बाजार बंद का आवाहन करने के लिए एक बैठक सायं कालीन को नगर निगम सभागार मैं भी आहूत की जाएगी।
यह लोग रहे उपस्थित-
इस उपलक्ष्य पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल सिंह नयाल, जिला मंत्री विजय सिंह सिराड़ी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कनवाल, जिला कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश जोशी, मेयर अजय वर्मा पार्षद अमित साह (मोनू) पार्षद, अर्जुन बिष्ट कैलाश गुरुरानी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, धर्मेंद्र बिष्ट जिला महामंत्री भाजपा, राजीव राज गुरुरानी,राजीव गुरुरानी हरीश कनवाल दीपक पांडेय, मनोज सनवाल दीपक वर्मा लता पांडेय, दीपा अधिकारी, नेहा उप्रेती, बीना नयाल, मीना नेगी,माया वर्मा, जगमोहन बिष्ट,अनूप साह, कृष्ण बहादुर सिंह, भीमा पवार, जगत भट, विनोद कनवाल प्रशाशक तलाड, दीपक वर्मा पूर्व सभासद आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
