अल्मोड़ा जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध जागेश्वर धाम में आगामी 16 जुलाई को लगने वाले श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर जागेश्वर स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह में प्रशासन, पुलिस, मंदिर समिति और पुजारियों की बैठक हुई। जिसमे डीएम व जागेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष विनीत तोमर ने पुलिस प्रशासन से श्रद्धालुओं से होटलों, टैक्सी वाहनों में अवैध रूप से किराया वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं बैठक में मेले को भव्य बनाने के लिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने और देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा देने पर चर्चा हुई। डीएम ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही टैक्सी चालकों की मनमानी पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से पूर्व ही सभी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं, जिससे किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मेले के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट एवं कचरे का निस्तारण की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा पानी, बिजली और स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्थाएं ठीक रखने को कहा। बता दे कि यह मेला 16 जुलाई से शुरू होकर एक माह तक चलेगा।