अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में सदर बाजार स्थित परचून की कैलाश पांडे की परचून की दुकान में अचानक आग लग गई। आसपास के व्यापारी और लोग निकले तो दुकान से धुआं और आग की लपटें उठ रहीं थीं। आग की लपटें देख कर अफरातफरी मच गई। उन्होंने सूचना व्यापारी को दी। व्यापारी ने दुकान का ताला खोला तो भीतर रखा सामान जल चुका था। सभी लोग आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जल गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना के बाद यूपीसीएल के कर्मचारियों ने घटना का निरीक्षण किया। अधिकारियों के मुताबिक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। दमकल विभाग के प्रभार ने कहा कि घटना की सूचना मिली थी। कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले की आग बुझा दी गई। लोगों की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई।
