धनतेरस पर्व के चलते अल्मोड़ा नगर के बाजारों में खूब चहल पहल देखने के लिए मिल रही है। खरीदारों की भीड़ से नगर के अधिकांश बाजार पटे रहे। बाज़ारो में पूजा सामग्री, बरतन, मिठाई और आभूषण आदि की खरीदारी का सिलसिला देर शाम तक देखने के लिए मिल रहा है। धनतेरस के लिए यहां ज्वैलर्स, बर्तन व्यवसायी, गारमेंट्स, मिठाई विक्रेता और किराना व्यवसायी पिछले कई दिनों से अपनी अपनी दुकानों को सजाने संवारने और जरूरी सामान की व्यवस्थाओं में जुटे हुए नज़र आ रहे है। अल्मोड़ा के लाला बाजार, चौक बाजार, कारखाना बाजार, कचहरी बाजार और जौहरी बाजार लोगो की भीड़ भाड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे है। धनतेरस के चलते सर्वाधिक भीड़ बरतनों की दुकानों पर रही। साथ ही स्वर्ण आभूषणों की दुकानों में भी लोग देखे गए।