अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 27 जून गुरुवार को इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग (In ternational Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) के अवसर पर सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान व शोध संस्थान अल्मोड़ा के प्राचार्य प्रो. डॉ. चन्द्र प्रकाश भेसोडा, कम्यूनिटि मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मसरूफ हसन खान, मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वीना तेजन, और सचिव, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के कु. शचि शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे डॉ. आयुषि जंगपांगी सीनियर रेजिडेन्ट मनोरोग विभागे, डॉ. संजीव दवे डीन एकेडमिक्स एवं छात्रहित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, हरदोई एवं कु. शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के द्वारा व्याख्यान दिया गया।
यह लोग रहे उपस्थित –
इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. चन्द्र प्रकाश भेसोड़ा, कम्यूनिटि मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मसरूफ हसन खान, डॉ. प्रीति, डॉ. प्रीत इन्दर सिंह, डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. मनीश भट्ट, डॉ. लक्ष्य बेरी, डॉ. स्नेहा मित्तल, डॉ. शालिनी शर्मा, डॉ. हेमन्त दत्त, डॉ. विनिल पहुजा, डॉ. विनय, संदिप डबराल, डॉ. अल्फराज, डॉ. अंशुल कुमार, डॉ० सलोनी बोहरा, डॉ० अन्नय, डॉ० अनुष्का। प्रशिक्षु डॉ० शैलेष, डॉ० सौरव, डॉ. इदित, डॉ. बानी, डॉ. सनी, एम०बी०बी०एस० छात्रों व अन्य सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।