लगातार हो रही तेज बारिश ने पहाड़ी इलाकों में जनजीवन कठिन बना दिया है। नदियों और नालों में उफान आने से कई गांवों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्याल्दे ब्लॉक के तलाई के पास विनोद नदी के प्रचंड बहाव में केदार–वल्मरा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया। घटना के समय सड़क पर गुजर रहे यात्री वाहन बाल-बाल बचे। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है, जबकि लोगों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी पड़ रही है। करीब दो महीने पहले ही 3.50 लाख रुपये की लागत से इस मार्ग पर सुरक्षा दीवार का निर्माण किया गया था, लेकिन नदी के तेज बहाव में दीवार भी बह गई, जिससे सड़क का हिस्सा टूटकर नदी में समा गया। उधर, चार अन्य सड़कों पर मलबा आने से यातायात बाधित है। पीएमजीएसवाई के जेई विजय रावत ने बताया कि मौसम सुधरने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा।
