अल्मोड़ा जिले के थाना लमगड़ा क्षेत्र में स्थित एक मकान में भीषण आग लग गयी। जिसकी सुचना तुरंत फायर स्टेशन अल्मोड़ा को दी गयी। सुचना प्राप्त होते हीअग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। आग जिस मकान में लगी हुई थी वह मुख्य मार्ग से काफी दूर था जहां तक फायर सर्विस वाहन का पहुंचना संभव नहीं था। जिसे फायर यूनिट, स्थानीय लोगों व थाना लमगड़ा के कर्मचारियों द्वारा बाल्टियों से पानी भरकर आग को बुझाया गया।इस दौरान कोई जनहानि नही है, प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगा प्रतीत होता है।
फायर सर्विस अल्मोड़ा टीम –
1-लीडिंग फायरमैन अजब सिंह
2- फायर चालक हरि सिंह, अजय कुमार
3- फायर कर्मी लीला, नीरू, चांदनी
