दोपहर शनिवार को खैरना बाजार में पेट्रोल पंप के पास बंदर घूम रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे बंदरों की टोली बिजली के तारों पर लटकने लगी। और अचानक बाजार से होकर गुज़र रही बिजली की हाईटेंशन लाइन टूट कर सडक पर गिर गई। भरे बाजार और दुकान, प्रतिष्ठान के अलावा मुख्य हाईवे से गुजर रहे लोग इस घटना में बाल-बाल बचे। आपको बता दे की वहाँ पर करीब दो दर्जन दुकानें और पास में पेट्रोल पंप होने से काफी चहल-पहल रहती है। जिसकी वजह से बाजार की सड़क पर लोगों को करंट महसूस होने लगा। इस पूरी घटना की सूचना तुरंत ऊर्जा निगम की टीम को दी गयी जिन्होंने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद की। जिसके बाद लाइन को दुरूस्त किया गया। बाजार में बहुत देर तक अफरातरफरी मची रही और लोग इधर उधर भागने लगे। खैरना बाजार भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ता है। यहां दिन में लगातार बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। शनिवार को घटना होते ही स्थानीय लोगों ने एहतियात के तौर पर तुरंत वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी। बिजली आपूर्ति बंद होने तक वाहन खड़े रहे।