बंदरों के बढ़ते आतंक ने लोगो का जीना दुशवार किया हुआ है। कही फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है तो कही लोगो को चोटिल कर रहे है। आए दिन कही न कही से बंदरो से जुडी कोई न कोई घटना सामने आ रही है। धार की तूनी स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में दो छात्राओं पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। बंदरों से दोनों बच गई, लेकिन उनके हमले से दोनों छात्राएं गिरकर घायल हो गई। अधिक चोटिल छात्रा का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में छात्रा कविता आर्या और दीवा मनकोटी अन्य छात्राओं के साथ मैस में भोजन लेने गए थे।
वहां से लौटते वक़्त अचानक दोनों पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जैसे ही बंदर दोनों छात्राओं को काटने आए आस-पास अन्य छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया और बंदर वहां से भाग गए। लेकिन इस बीच दोनों छात्राएं घायल हो गई। जिसके बाद उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार और एक्सरे के बाद उसे घर भेज दिया। अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. पीके मेहता ने बताया कि हड्डी फ्रैक्चर होने से बच गई, लेकिन मांस में चोट आई है। उधर शिक्षिओं ने बताया कि कई बार बंदरों से आतंक से निजात के लिए वन विभाग से मांग की जा चुकी हैं। आए दिन बंदरों के हमले से छात्राएं परेशान हैं। लेकिन अब तक उनकी समस्या हल नहीं हो रही है।