विधानसभा अल्मोड़ा की ग्रामसभाओं में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की ओर से चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले हफ्ते जिले के तलाड़ क्षेत्र में लगाई गयी चौपाल में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से बिट्टू कर्नाटक द्वारा घोषणा की गयी थी कि महिलाओं को सिलाई मशीन उपलब्ध करायी जाएंगी। जिसके तहत आज दिनांक 25 जून मंगलवार को पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक व वरिष्ठ रंगकर्मी/ स्नेह प्रवाह की संयोजिका जया पाण्डे ने संयुक्त रूप से विधानसभा अल्मोड़ा के विकास खंड हवालबाग के ग्राम तलाड़ की महिलाओं के समूह को सिलाई मशीन उपलब्ध करायी।
बिट्टू कर्नाटक ने कहा-
ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं स्वावलंबी बन कर अपने परिवार के लिए जीविकोपार्जन कर आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। अतः ऐसे समूह अन्य ग्रामों में भी बनाये जायेंगे ताकि अधिकांश महिलाओं को स्व-रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अल्मोड़ा विधानसभा की महिलाओं को समूहों से जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।
वरिष्ठ रंगकर्मी एवं स्नेह प्रवाह की संस्थापक जया पांडे ने कहा-
ऐसे सामाजिक कार्य उनके द्वारा लगातार किए जाते रहेंगे जिससे महिलाओं में जागृति आए और महिलाएं आत्मनिर्भर बने एवं प्रगति के पद पर अग्रसर हों यही सोच स्नेह प्रवाह की है, उन्होंने उपासना त्रिपाठी व रोहित त्रिपाठी का सहयोग हेतु विशेष आभार व्यक्त किया।
यह लोग रहे उपस्थित –
अवसर पर उक्त कार्यक्रम में बिट्टू कर्नाटक के साथ दिनेश कुमार, आशा देवी, आइशा आर्य, नीमा देवी, पुष्पा देवी, देवेन्द्र कर्नाटक, दीपक पोखरिया, बीरेन्द्र कार्की, दीपक बिष्ट, अशोक सिंह, सुधीर कुमार, रश्मि काण्डपाल, आशा मेहता, किरन परगाई, कमल बिष्ट आदि अनेकों स्थानीय नागरिक जन उपस्थित थे।