अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के नजदीक में स्थित करबला क्षेत्र के जंगल में लगी आग को बुझाने गया फॉयर वॉचर पांव फिसलने की वजह से गिरकर घायल हो गये। घायल फायर वॉचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिनांक 29 अप्रैल सोमवार को सिविल सोयम टीम को करबला के जंगल में आग लगने की सूचना मिली थी। इस सूचना के मुताबिक टीम फायर वॉचरों के साथ आग बुझाने पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया। इसके बाद टीम वापस लौटने लगी तो फायर वॉचर मोहन सिंह लटवाल निवासी देवली का पांव फिसल गया और वह ढलान में गिर गए। सहकर्मियों ने उन्हें ऊपर निकाला और बेस अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के मुताबिक मोहन सिंह की कमर और पांव में अंदरूनी चोट आई है। इसके लिए एक्सरे किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही चोट के बारे में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।