अल्मोड़ा नगर में शनिवार को मालरोड ब्राइटन कार्नर स्थित खादी ग्रामो आश्रम से सटे जंगल में अचानक आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग आश्रम की ओर बढ़ने लगी। आग को देख कर वहां के स्थानीय और आश्रम में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जंगल में धधकी आग पर काबू पाने में जुट गई। इन दिनों जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना किसी न किसी जंगल में आग लगने की सूचना मिल रही है।